Asia Cup 2023 : BCCI ने टीम इंडिया को 2023 एशिया कप के लिए घोषित किया है। जानिए कि किन खिलाड़ियों को 17 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
भारत की 17 सदस्यीय टीम 2023 एशिया कप में खेलेगी:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप
1 .2023 asia cup |युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन और उमरान मलिक टीम ने किया गया शामिल
भारत की 17 सदस्यीय टीम में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज उमरान मलिक नहीं हैं। लेकिन सैमसन को बैक-अप विकेटकीपर के रूप में टीम में शामिल किया जाएगा।
रोहित शर्मा की टीम में विकेटकीपर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को वापस लिया गया है और राहुल दोनों लोग चोट से जूझ रहे थे |दोनों क्रिकेटर मैच खेलने के लिए फिट हैं लास्ट बार केएल राहुल को आईपीएल के सीजन में देखा गया था |दोनों क्रिकेटर की वापसी से मिडिल ऑर्डर मजबूत होगा
2. asia cup 2023 india squad |हार्दिक पांड्या होंगे उप कप्तान
चयनकर्ताओं के द्वारा हार्दिक पांड्या से कप्तानी छीन कर बुमराह को कप्तानी दी जा सकती है लेकिन देखा जाए तो हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर के साथ-साथ एक अच्छी कप्तानी पारी भी खेल सकते हैं तो हो सकता है कि एशिया कप में उन्हें कप्तान बनाया जाए | |
3. asia cup schedule 2023 |सभी मैच का लेखा-जोखा
30 अगस्त: पाकिस्तान Vs नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश Vs श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान Vs भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत Vs नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान Vs श्रीलंका, लाहौर
सुपर-4
6 सितंबर: ए1 Vs बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 Vs बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 Vs ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 Vs बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 Vs बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 Vs बी2, कोलंबो
फाइनल
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो