मैक्सवेल ने रचा इतिहास 201 रन बनाकर ,इतिहास में नाम दर्ज कराया और ऑस्ट्रेलिया को दिलाई शानदार जीत | Australia vs Afghanistan Worldcup2023

खेल
5 Min Read

मैक्सवेल ने रचा इतिहास 201 रन बनाकर , इतिहास में नाम दर्ज कराया और ऑस्ट्रेलिया को दिलाई शानदार जीत | Australia vs Afghanistan Worldcup2023

कहते हैं कि “हार का जीतने वाले को बाजीगर” कहते हैं |इस शब्द का मतलब कल समझ में आया जब मैक्सवेल ने अकेले अपने दम  पर अफगानिस्तान को धूल चटा दी |ऑस्ट्रेलिया की पारी तो लड़खड़ा ही गई थी लेकिनमैक्सवेल ने कहा कि जब तक “टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हार नहीं” इस वाक्य को मैक्सवेल ने अपने बैटिंग के अन्दाज से पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया को एक शानदार जीत दिलाईऑस्ट्रेलिया के 7  बैट्समैन  90 की स्कोर पर ही पवेलियन की तरफ चले गए थे| लेकिन मैक्सवेल ने कहा कि जब तक मैं क्रीज़ पर हूं तब तकमैच खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने अकेले 201 रन की व्यक्तिगत पारी खेल कर इस कारनामे को अंजाम दिया और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े शर्मनाक हार से बचा लिया|

 

अफगानिस्तान के का गेंदबाजों क्या कहना उन्होंने तो मैच में जान ही डाल दी थी  |अफगानिस्तान के सभी बॉलर राशिद खान अज़मतुल्लाह उमरज़ई , नवीन उल हक ने दो-दो विकेट लेकर मैच को एक रोमांचक मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया |लेकिन उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल का विकेट ना लेकर बहुत बड़ी गलती कर दी और मैच को अपने हाथ से गवा दिया | वानखेड़े के स्टेडियम में  मैक्सवेल नेअपने तूफानी पारी से201 रन बनाकरअफगानिस्तान की टीम को उड़ा दिया  | इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली  |

Credit to ICC instgram page

 

1.चोट के बावजूद खेलते रहे ग्लैन मैक्सवेल 

पैर में खिचाव के कारण ग्लैन मैक्सवेल को बैटिंग करने में समस्या आ रही थी लेकिन फिर वो क्रीज़ पर अड़े रहे और पैट कमिंस के के साथ रिकार्ड साझेदारी की। इस कठिन सटुअशन में अपने टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ ३ विकेट से जीत दिला कर ऑस्ट्रेलिया की सेमीफइनल में सीट पक्की की |

अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल (128 गेंद में 201 रन, 21 चौके, 10 छक्के) ने दोहरा शतक जड़ा| मैक्सवेल दोहरा शतक जड़ने वाले विश्वकप के पहले खिलाड़ी है |वही पर अफनिस्तान के सेमीफइनल में जाने के रास्ते थोड़े कठिन हो गए है |ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्वकप में 2 मैच हरे है। ये मैच जित कर ऑस्ट्रेलिया की इस विश्वकप में धमाकेदार वापसी है

 

2.विश्वकप में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाडी मैक्सवेल

विश्वकप में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाडी मैक्सवेल है। इनसे पहले क्रिस गेल ने 2015 में जिम्बाम्बे के खिलाफ 219 रन और मार्टिन गुप्टिल ने 237 रन वेस्ट इंडीज के खिलाफ बनाया था  | 202 रनो की पार्टर्नशिप मैक्सवेल और कमिस के बिच हुयी जो 7 विकेट पर ये पाटर्नशिप वर्ड रिकॉर्ड पार्टनरशिप है। इससे पहले 2015में नेवजीलैंड के खिलाफ 177 रन की पाटर्नशिप जोस बटलर और आदिल रशीद के बिच में हुयी |

3.पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान ने दिया 291 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 291 रनो का लक्ष्य दिया यी ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ एक बेहतरीन लख्या था। इसमें इब्राहिम जरधन 129 रनो की तूफानी पारी खेली और टीम को एक शानदार लख्या पर पहुंचाया जिसमे रशीद खान ने अपने तरफ से तेज़ पारी खेल कर 35 रन अपने टीम के लिए जोड़े | बाकि बल्लेबाज़ गुरबाज , शहीदी , और अज़ीमतुल्लाह ने 21, 22 , 26 रन अपने टीम के लिए जोड़े।

4. मिचेल स्टार्क की अफ़ग़ानिओ खूब की पिटाई

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का डिसीजन लिया और यह डिसीजन उनके लिए बहुत काफी फायदेमंद साबित हुआ उन्होंने 291 रन 5 विकेट के नुकसान पर बना लिए |जिसमें मिचेल स्टार्क  को अफगानो ने खूब धोया  | वो सबसे महज गेंदबाज़ साबित हुए वही हेजेलवुड ने 9 ओवर में 39 रन देकर काफी किफायती साबित हुए |

credit to mint

 

 

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version