BJP Sankalp Patra : मोदी सरकार ने अपना संकल्प पत्र जारी किया , लोकसभा चुनाव 2024 मे मोदी सरकार देगी 5 साल फ्री रासन , मुफ़्त बिजली और किसानों को पेंशन

Shashikant Singh
10 Min Read
BJP Sankalp Patra : मोदी सरकार ने अपना संकल्प पत्र जारी किया ,

BJP Sankalp Patra : चुनावी बिगुल बज जाने के बाद मोदी सरकार ने 14 अप्रैल को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है | निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी तक 3 चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके है | चौथे चरण के चुनाव 20 मई  हो होने जा रहे है | मोदी सरकार और विपक्ष की पार्टी काँग्रेस और उसके जुड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है |

 

Contents
BJP Sankalp Patra : चुनावी बिगुल बज जाने के बाद मोदी सरकार ने 14 अप्रैल को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है | निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी तक 3 चरण के चुनाव सम्पन्न हो चुके है | चौथे चरण के चुनाव 20 मई  हो होने जा रहे है | मोदी सरकार और विपक्ष की पार्टी काँग्रेस और उसके जुड़ी पार्टियों ने कमर कस ली है |संकल्प  पत्र डाउनलोड करने के लिए इस  लिंक पर क्लिक आप संकल्प  पत्र को हिन्दी और English दोनों मे डाउनलोड कर पाएंगे |1. संकल्प पत्र हिन्दी  2. संकल्प पत्र English 1. सभी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ2. किसानों को मिलेगा लाभ3. पीएम मोदी ने खेलों मे विकास की गारंटी |4.सुशासन में मोदी की गारंटी5. विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की मोदी की गारंटी6. ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत7. समृद्ध भारत में  बनाने मोदी की गारंटी8 . सुरक्षित भारत बनाना मोदी का लक्ष्य9. सबका साथ ,सबका विकास10. नारी शक्ति का सशक्तिकरण मोदी की गारंटीनिष्कर्ष1. संकल्प पत्र हिन्दी  2. संकल्प पत्र English 

हम आज आपको ये बताने वाले है की मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र मे जनता को को क्या लफ देगी अगर सरकार मे आती है तो |मोदी सरकार ने अपने संकल्प पत्र मे UCC बिल , किसानों को पेंशन , 5 साल तक गरीबों को मुफ़्त रासन , मुफ़्त पानी , हर घर नल योजना , 70 से अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड योजना के लाभ का वादा करती है | ये सारी जानकारी आपको निकजे विस्तार मे दी गई है |

संकल्प  पत्र डाउनलोड करने के लिए इस  लिंक पर क्लिक आप संकल्प  पत्र को हिन्दी और English दोनों मे डाउनलोड कर पाएंगे |

1. संकल्प पत्र हिन्दी  

2. संकल्प पत्र English 

 

1. सभी वर्ग के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड का लाभ

मोदी गवर्नमेंट ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य लाभ  के लिए अपना चुनावी पिटारा खोला | इस योजना के अंतर्गत वो सारे बुजुर्ग लोग आएंगे जिनकी उम्र 70 या 70 से अधिक है | इस आयुष्मान कार्ड योजना से बुजुर्ग अपना 5 लाख तक का इलाज मुफ़्त मे किसी मे अस्पताल मे करा सकते है | ये योजना का लाफ़ आगे भी लोगों को मिलता रहेगा |

अभी आयुष्मान भारत योजना के तहत जिस परिवार मे 6 या 6 से ज्यादा लोग रहते है उनके पूरे परिवार को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल रहा है |

BJP Sankalp Patra : मोदी सरकार ने अपना संकल्प पत्र जारी किया
https://indianeverest.com/

2. किसानों को मिलेगा लाभ

बीजेपी पार्टी ने अपने संकल्प पत्र मे किसानों को भी लाभ देने की तयारी की है इसमें बताया गया की बीज से बाजार तक किसानों के आय पर फोकस किया जाएगा | नैनो यूरिया  और प्राकृतिक खेती कर के खेतों की उर्वरता को बचना मुख्य फोकस है |

1. 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना का लाभ  सीधे उनके खाते मे मिल रहा है | जिससे किसान हर मनीने 6000 रुपये प्रति महीने का लाभ पा रहा है |

2. 4 करोड़ किसानों को पीएम फसल बीमा योजना का लाभ मिल रहा है जिससे किसानों को अपने फसलों के सुरक्षा की गारंटी मिल रही है |

BJP Sankalp Patra : मोदी सरकार ने अपना संकल्प पत्र जारी किया
http://indianeverest.com

3. पीएम मोदी ने खेलों मे विकास की गारंटी |

मोदी सरकार खेलों के सबसे बड़े माह कुभ कहे जाने वाले ओलिम्पिक मे 2036 की मेजबानी की गारंटी ली है |

खेलों से सेवानिवृत्त हुए खिलाड़ियों के लिए रोजगार , पेंशन आदि की सुविधा ,आत्मनिर्भर भारत के तहत खेलों के उपकरण की मैन्यफैक्चरिंग भारत मे करना सबसे बाद फोकस है |खेलों मे Startup को बढ़ावा देना और खेलों मे तकनीकी Eco -System को बढ़ावा देना |

4.सुशासन में मोदी की गारंटी

पिछली सरकार के बदले हमने नागरिकों को प्रदर्शितऔर जवाबदेही शासन  प्रदान किया |और अपने मेनिफेस्टो में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने की गारंटी मोदी गवर्नमेंट के द्वारा दी गई

भारत के संविधान अनुच्छेद 44 में समान न्याय संहिता के बारे में बात किया गया है जो कि राज्य की नीति निर्देशक तत्वों मेंदर्ज की गई है |मोदी गवर्नमेंट के आने समान न्याय संहिताको लागू किया जाएगा जिससे महिलाओं को समान न्याय मिलेगा |

5. विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की मोदी की गारंटी

मोदी जी के मेनिफेस्टो में यात्री और माल वाहक गाड़ियों के परिवहन की क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे नेटवर्क का विस्तार करेंगे | पिछले 10 वर्षों मे 31000  km रेलवे पटरियों का  निर्माण किया अगले आने वाले साल में 5000 किलोमीटर तक की नई पटरिया बनाएंगे |यात्रियों को सुविधाओं के लिए एक सुपर ऐप लॉन्च किया जा रहा है जिससे वह आसानी से ट्रेनों के बारे में जानकारी ले  सकते हैं और टिकट को आसानी से बुक कर सकते हैं

आने वाले समय मेंअधिक से अधिक वंदे भारत अमृत भारतऔरनमो भारत ट्रेनों का विकास और निर्माण और तेजी से किया जाएगा | बीजेपी गवर्नमेंट ने अपने मेनिफेस्टो में मेट्रो नेटवर्क बढ़ाने का जिक्र किया 20 से अधिक मेट्रो स्टेशनों के साथ अन्य शहरों में भी मेट्रो नेटवर्क का विस्तार करेंगे |

6. ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा भारत

बीजेपी के संकल्प पत्र  ने यह भी बताया कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को एक प्रमुख आर्थिक क्षेत्र के रूप में स्थापित करना है |इसके अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक, रक्षा, मोबाइल, ऑटोमोबाइल, आदि उद्योगों में एक बड़े लेवल पर सफलता प्राप्त की है  |हम इसे एक वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने और रोजगार बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे|

संकल्प पत्र में एक जिला एक उत्पाद और सेमीकंडक्टर और की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने की बात की गई है |बीजेपी गवर्नमेंट का लक्ष्य है कि सेमीकंडक्टर डिजाइन और चिप मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देकर हम इसमें ग्लोबल लीडर बनने की ओर अग्रसर होंगे |

7. समृद्ध भारत में  बनाने मोदी की गारंटी

बीजेपी की संकल्पना यह भी बताया गया कि 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भारत को fragile 5 से विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनने में सफलता हासिल की | वित्तीय अनुशासन और वित्तीय प्रणाली से भारत  को मजबूत किया विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई | बीजेपी गवर्नमेंट का लक्ष्य है कि आने वाले 5 साल मेंभारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देखना है और भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप में देखने का लक्ष्य है|

8 . सुरक्षित भारत बनाना मोदी का लक्ष्य

बीजेपी गवर्नमेंट ने अपनेसंकल्प पत्र  में यह भी बताया कि पिछले 10 साल में आतंकवाद और नक्सलवाद के खिलाफ कड़ा रुख सरकार ने अपनाया | 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और2019 में एयर स्ट्राइक करके मोदी गवर्नमेंट ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई  | सेनाओ मे समन्वय बनाने के लिए मोदी सरकार ने CDS (चीफ डिफेन्स स्टाफ ) का निर्माण किया |

संकल्प  पत्र में यह भी बताया गया कि पिछली गवर्नमेंट ने सीमाओं की सीमाओं के इंफ्रास्ट्रक्चर में कमी दिखाई |इस गलती को सुधारने के लिए सड़क रेलवे ,टेलीकॉम टावर, ऑप्टिकल फाइबर केबल, और बिजली नेटवर्क का निर्माण शुरू किया गया है हम भारत -चीन ,भारत -पाकिस्तान भारत सीमाओं पर मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का काम सुनिश्चित करेंगे |

9. सबका साथ ,सबका विकास

मोदी सरकार ने अपने मेनिफेस्टो में जनजातीय समाज की योगदान को मान्यता जनजातीय संविदाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान और जनजाति विकास एवं संस्कृति संरक्षण और समाधान के बारे में बताया है |

पीएम सूर्य योजना के बारे में भी बताया गया है जिससे आप सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रकार अपने घर में सोलर पैनल लगवा सकते हैं |जिसे आपके बिजली का बिल शून्य हो जाएगा |

शिक्षा के प्रति मोदी सरकार ने पिछड़े वर्ग और एससी एण्ड एसटी वर्ग के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप योजना स्टार्ट किया जिससे उनके शिक्षा का विकास हो सके और और उच्च वर्ग कि शिक्षा लेने मे उनके कोई कठिनाई का सामना नया करना पड़े .

10. नारी शक्ति का सशक्तिकरण मोदी की गारंटी

इस संकल्प पत्र में महिलाओं के सम्मान के बारे में बहुत सारी योजनाएं लाई गई हैं | जिसमें 3 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाया गया अब 3 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है|

लंबे वर्षों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम विधेयक पारित करके हमने लोकसभा और राज्य विधानसभा में महिलाओं के प्रतिनिधि की भागीदारी को बढ़ाया है |

महिला खिलाड़ियों ने खेलों में देश का बहुत मान बढ़ाया है इसके लिए सरकार ने महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि और उनसे जुड़े कार्यक्रम में बढ़ावा देने और खेलों में महिला भागीदारी बढ़ाने का संकल्प लिया है |

निष्कर्ष

मोदी सरकार के सारी योजनाओं के बारे में जानने के लिएआप नीचे दिए गए लिंक के द्वारा मोदी सरकार के मेनिफेस्टो या संकल्प पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं

1. संकल्प पत्र हिन्दी  

2. संकल्प पत्र English 

 

हमसे जुड़े रहने के लिए हमारी वेबसाइट www.indianeverest.com को फॉलो करे |जहा  आपको खेल , शिक्षा , सरकारी योजनाए , मनोरंजन , बिजनस, लाइफस्टाइल से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *