‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर की 19 साल की उम्र में हुयी मौत ,पिता ने बताई मौत की ये वजह |Dangal Girl Died Reason

indianeverest.com
4 Min Read
Credit to indianevereset.com

‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर की 19 साल की उम्र में हुयी मौत ,पिता ने बताई मौत की ये वजह |Dangal Girl Died Reason

फरीदाबाद /नई दिल्ली  : आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में अभिनय करने वाली एक अभिनेत्री का महज 19 साल की उम्र में देहांत हो गया ,जिससे बॉलीवुड में सोख की लहर दौड़ गयी है।

फिल्म दंगल में बबिता फोगट के बचपन के बबिता का रोल करने वाली  अभिनेत्री  सुहानी भटनागर का देहांत हो गया है , यह बुरी खबर सुन कर सारा सोशल मिडिया एंड बॉलीवुड फैन दुखी हो गए है। सबके मन में ये सवाल चल रहा है की इतनी अछि अभिनय करने वाली सुहानी महज 19 साल में इस दुनिया को अलविदा कह दिया|

सुहानी के पिता पुनीत भटनागर ने जानकारी दी की उनकी बेटी ”डर्मेटोमायोसाइटिस”  बीमारी से ग्रषित थी। और “उन्होंने शुक्रवार शाम दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में अंतिम सांस ली ” . खबरों की माने तो सुहानी को डर्मेटोमायोसाइटिस नामक बीमारी का शिकार हो गयी।

 

डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी देकने में बहुत साधारण लगती है इस बीमारी में शरीर में सूजन और पानी भर जाता है। इस बीमारी के बाद सुहानी को तत्काल एम्स में भर्ती किया गया जहां पर इस बीमारी के बारे में सुहानी के परिजनों को पता लगा

 

क्या है ये डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी

डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी भहुत ही रेयर असामान्य बीमारी है जो पुरुषो के बजाय महिलाओ में ज्यादा देखा जाता है। इस बीमारी में शरीर की इम्यून सिस्टम बिलकुल कमजोर हो जाता है और शरीर की बिमारिओ से लड़ने की प्रतिरोधक छमता काम हो जाती है। इस बीमारी सेल्स इंफ्लमैशन की प्रक्रिया तेज़ होने लगती है जिससे मॉसपेशिया कमजोर हो जाती है और शरीर पर बड़े बड़े घाव या छाले होने लगते है|

बॉडी के पार्ट जिसमे हिप्स , थाई , शोल्डर्स , हाथ के ऊपरी हिस्सा , गले की मसल्स भी कमजोर होने लगती है। इस बीमारी को इतना खतरनाक इस लिए कहा गया है। क्योकि इस बीमारी के लक्षण बहुत धिरे धिरे दीखते है।जिसमे स्किन का कलर सबसे पहले वायलेट या डस्की कलर होने लगता है और जब तक मरीज को इसके बारे में पता चाहता है तब तक वह मरीज डर्मेटोमायोसाइटिस बीमारी के लास्ट स्टेप पर पहुंच जाता है।दूसरे शब्दो में कहा जाय ये बीमारी किसी वायरस से कम नहीं है

credit to indianeverest.com

दंगल में निभाया एक था एक मुख्य रोल

बहुत ही काम समय में दुनिया को छोड़ कर जाने वाली सुहानी भटनागर को फरीदाबाद के अजरौंदा गांव के पास स्थित श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।सुहानी के फॅमिली में उनके माता पिता और एक भाई है ।

२०१६ में आयी दंगल फिल्म जो मुख्य्तः महावीर सिंह फोगट के जीवन के बारे में था की कैसे उन्होंने कुस्ती की और कुस्ती को एक मुकाम दिलाया। जिसमे उन्होने अपने दो बेटी गीता , बबिता को कुस्ती सिखाई। इस फिल्म में अभिनेत्री जायरा वसीम के गीता के बचपन का रोल सुहानी ने निभाया था। जो किरदार इस फिल्म को किर्ताथ कर दिया था |

महावीर फोगट की भूमिका में आमिर खान के गजब का अभिनय किया था जो भारत की २००० करोड़ कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बनी |

 

आमिर खान ने सुहानी को श्रद्धांजलि

आमिर खान की पूरी प्रोडक्शन टीम ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया ‘‘हमारी सुहानी के निधन की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ. उनकी मां पूजा और पूरे परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं. बेहद प्रतिभावान लड़की, एक बेहतरीन टीम प्लेयर… सुहानी के बिना ‘दंगल’ अधूरी रहती. सुहानी, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगी. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.”

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *