INDVsWI:भारत ने चौथा T20 जीतकर 2-2 से की बराबरी गिल- जयसवाल ने किया कमाल

indianeverest.com
खेल
4 Min Read

INDVsWI:भारत ने चौथा T20 जीतकर 2-2 से की बराबरी गिल- जयसवाल ने किया कमाल

Ind vsWI Indies 4th T20 : फ्लोरिडा में चल रहे चौथे T20 मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है चौथे मैच में  शुभ्मन गिल और  यशस्वी जयसवाल की एक बड़ी साझेदारी ने भारत को मैच यह मैच आसानी से भारत को आसान जीत दिला दी |कैरेबियाई टीम के कप्तान रोमन पावेल ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करना चाहा और उनकी टीम ने 20 ओवर में 178 रन का लक्ष्य भारत को दिया |इस स्कोर को भारत ने 17 ओवर में ही जीत कर इस सीरीज  में 2-2 से बराबरी कर ली |

 

 2 :शुभ्मन गिल और  यशस्वी जयसवाल  की अच्छी शतकीय  साझेदारी

गिल और यशस्वी जयसवाल ने कैरेबियाई टीम पर बरस के रन बनाएं और पहले विकेट के लिए दोनों ने 164 रन की साझेदारी कर दी थी इसके बाद गिल को 16 ओवर में रोमियो   शेफर्ड  ने अपना शिकार बनाया |अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में  गिल की  यह सबसे अच्छी पारी साबित हुई और उन्होंने मात्र 47 गेंद में 77 रन बनाकर  भारत को जीत की दहलीज पर ला दिया |

कैरेबियाई गेंदबाजों की पिटाई करने में यशस्व जायसवाल भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने 51 गेंद पर 84 रन बनाकर अपने भविष्य के कैरियर की नींव को मजबूत किया है जिस तरह का वह खेल खेल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वह आने वाले समय में विराट कोहली के भी रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं |

INDVsWI: गिल- जयसवाल ने किया कमाल |IndianEverest.com

 

 

3.पूरन पूरन और पावेल का नहीं चला बल्ला

कुलदीप यादव ने सातवें ओवर के पहले  गेंद  पर निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया इसके बाद  अपनी सधी हुई गेंदबाजी के द्वारा इस ओवर में उन्होंने कप्तान पावेल को पांचवी गेंद पर भी पवेलियन का रास्ता दिखाया |

4 विकेट गिर जाने के बाद वेस्टइंडीज टीम की कमान शाई होप और हिट मायर के हाथ में आ गई दोनों अनुभवी बल्लेबाजों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की इसके बाद यजुवेंद्र चहल ने शाई होप को 45 रन पर आउट कर दिया

 

4 : वेस्टइंडीज ने दिया 178 रन का लक्ष्य

125 रन पर कैरेबियाई टीम के 7 विकेट गिर जाने के बाद हिटमायर और  ओडेन स्मिथ  ने  कैरेबियाई टीम को संभाला और आखिरी के ओवर में दोनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 45 रनों की साझेदारी भी की वही सिमरन हिट मायर ने 61 रन की पारी खेली |20वेंओवर की दूसरी गेंद पर अर्शदीप सिंह ने तिलक वर्मा के द्वारा कैच  करके हिट मायर को आउट कर दिया  |

अअर्शदीप  सिंह और कुलदीप यादव ने कमाल की  गेंदबाजी की दोनों ने मिलकर पांच विकेट लिए जहां अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए |वही अक्षर पटेल यूज़वेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले |

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *