OpenAI कंपनी के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला ,ChatGpt बनाने में किया था अहम योगदान | Sam Altman fired as CEO of ChatGPT

4 Min Read
Credit to Google

OpenAI कंपनी के को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को कंपनी ने निकाला ,ChatGpt बनाने में किया था अहम योगदान | Sam Altman fired as CEO of ChatGPT

वो कहावत तो अपने सुनी होगी की आपके खुद के लोग भी आपसे मुँह मोड़ लेते है। ऐसा ही लगभग हुआ ChatGpt के को-फाउंडर सैम ऑल्ट-मान के साथ उनकी कंपनी ने उन्हें बहार रास्ता दिखाया है। कंपनी के मुताबिक सैम कंपनी को अपने काबिलियत के अनुसार आगे नहीं ले जा पाएंगे।

सीधी तरीके से कहे कमपनी को नहीं लगता की उनके अंदर कोई काबिलियत है जो वो कंपनी को आगे ले जा पाए। बताते चले आपने कंपनी अब माइक्रोसॉफ्ट के अंदर में काम करती है। OpenAI कंपनी में माइक्रोसॉफ्ट ने भी निवेश किया है  |

 

आपको बताते चले OpenAi कंपनी पिछले साल लांच हुआ था जिसने ऑनलाइन जगत में तहलका मचा दिया था।
चातगप्त एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम करने वाला सॉफ्टवेयर है। जिससे आप अपने निजी लाइफ के ऑनलाइन काम हो कोई सवाल जवाब करना हो। दुनिया भर की सारी जानकारी एक दम सटीक तरीके से प्राप्त का सकते है ।

 

1.कंपनी के प्रेजिडेंट भी हैरान

कंपनी के प्रेजिडेंट एंड ग्रेग ब्रॉकमैन भी कंपनी के इस फैसले से हैरान है। उन्होंने बताया की ” कंपनी के इस फैसले से सैम और मई हैरान हु। सभी का धन्यवाद जिन्होंने हमारे साथ मिलकर Openai टीम के साथ काम किया।

अभी हम पता कर रहे है वास्तव में क्या हुआ था ” | कंपनी के इस फैसले से ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा देने की बात कही।

अभी कंपनी की सीईओ पद का भार मीरा मुराती सभालेगी | जो अभी कंपनी की चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) भी है

 

2. पिछले साल OpenAIकंपनी ने मचाई सनसनी

हम सभी जानते है विस्व भर में कोरोना के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर ChatGpt हुआ। इसके टेक्निकल बुद्धिमता और ज्ञान के भण्डार ने सबको अपने पास आकर्षित किया।

ChatGpt एक प्रकार का चैटबॉट है जो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। ये आपके रोजमर्रा के सवाल को बड़ी ही आसानी के साथ ह्यूमन यानि इंसानी भाषा में बताने की कोसिस करता है।

इसका उपयोग केवल सवाल जवाब नहीं देना ही नहीं बड़े बड़े काम को बड़े आसानी से करना भी है। जैसे कोई coding/programming से related सवाल चुटकियो में कर देना। content writing / business से सम्बंधित इत्यादि सभी काम बड़े आसानी से करना

 

Credit to Google indianeverest.com

3. सैम ऑल्ट-मान ने किया ट्वीट

सैम ऑल्ट-मान को कंपनी गूगल मीट के दौरान मीटिंग में जानकारी दी की कंपनी अब आपके साथ लम्बे समय तक नहीं कर सकती। यह फैसला कंपनी के बोर्ड मेंबर ने मीटिंग में जानकारी दी।

सैम आल्टमैन ने ट्वीट कर बताया की , “मैंने ओपन एआई में जितना समय बिताया, मुझे वह बहुत पसंद आया. मुझे सबसे ज्यादा मजा कंपनी के प्रतिभाशाली लोगों के साथ काम करके आया है.”

Credit to Twitter

 

OpenAiएक प्राइवेट रिसर्च लैब है जिसकी शुरुआत आल्टमैन , टेस्ला के सीईओ एलन मस्कऔर पांच लोगो ने मिलकर एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइज़ेशन के रूप 2015 में सैम आल्टमैन ने ट्वीट कर बताया की |

 

 

4.मीरा मुराती कौन है 

Credit to google

मीरा मुराती को अंतरिम सीईओ बनाया गया है । जिनका जन्म अल्बानिया में हुआ  |उन्होंने Colbe College से अपनी पढ़ाई पूरी की जो की कनाडा में है। मीरा मुराती ने गोल्डमान साँच में काम किय। इसके बाद वह टेस्ला कंपनी से जुडी भी वह टेस्ला से ही 2018 में वह OpenAi टीम के साथ काम करने लगी  |

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version