Seema Haider Sachin Love Story|”सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी: जेल से बाहर निकलकर एक ही घर में रहेंगे”

5 Min Read
Seema Haider Sachin Love Story|"सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी: "

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब आपको बताना चाहता हु की Seema Haider Sachin Love Story .  सीमा हैदर और सचिन की शनिवार को रिहाई हो गई और सीमा हैदर हिंदू रीति रिवाज और वेशभूषा में दिखाई दी |सीमा ने यह भी बताया कि वह हमेशा अब भारत में रहेंगे और यही पे सचिन से शादी करके अपना जीवन व्यतीत करेंगे |उन्होंने अपना धर्म बदलकर हिंदू धर्म में आने को तैयार हो गई हैं |

आपको पता तो चले सचिन और सीमा दोनों लोग पब्जी गेम खेल से मिले और इनके बीच में प्यार हुआ और प्यार इतना बड़ा क्यों हो पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आगे और अपने बच्चों के साथ यहां रहने के लिए राजी हो गई हैं |

सीमा हैदर अपने मुल्क वापस नहीं जाना चाहती है क्योंकि वह कह रही है कि अगर वह वापस गई तो उन को जान से मार दिया जाएगा और वह अपनी पूरी संपत्ति बेचकर भारत में अपने प्रेमी सचिन के साथ रहना चाहती हैं |सीमा नोएडा के रघुपुर इलाके में 1 महीने से ज्यादा दिन से रह रही थी पुलिस की कड़ी करवाई  से उनको पकड़ा गया |

सचिन और पाकिस्तानी महिला का प्यार ना केवल देश में बल्कि विदेश में भी प्रसिद्ध हो चुका है और लोग इसे एक गदर प्रेम कथा के नाम से लोग जाने लग गए हैं |

 

सचिन के साथ रहने के लिए सीमा ने वीजा के लिए अप्लाई किया लेकिन उनका वीजा रिजेक्ट हो गया फिर उन्होंने नेपाल के वीजा के लिए अप्लाई किया और तुरंत ही उसे 2 दिन के अंदर नेपाल का वीजा भी मिल गया |सीमा हैदर ने अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से उड़ान भरी। उन्होंने अपने चार बच्चों को साथ लेकर दुबई के लिए फ्लाइट लिया और वहां से काठमांडू के रास्ते पहुंचे। नेपाल की राजधानी के बाद, उन्होंने पोखरा जाने के बाद एक बस में सवार हो गए, जिससे कि वे भारतीय सीमा को अवैध रूप से पार कर सकें। वहां से दिल्ली जाने के बाद उनका स्थानांतरण हुआ, और थोड़ी दूरी पर ही उनका गंभीरता से प्रेमी सचिन के घर था।   सीमा बताती है कि लूक्शर जेल में उनके साथ अच्छा और बुरा बर्ताव दोनों हुआ लूक्शर जेल में मुस्लिम महिलाओं ने उसे ताने मारे और से कहा कि देश छोड़कर तुम हिंदू हिंदू आदमी से शादी कर रहे हो |

Seema Haider Sachin Love Story|”सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी: “

 

1. परिवार के लोगों को सब पता था 

परिवार को पहले से ही पता था सीमा और सचिन के प्यार के बारे में यहां तक कि सचिन ने अपने प्यार के बारे में अपने दोस्तों को भी बता रखा था और साथ ही साथ उनके साथ वीडियो चैट भी किया करता था |वहीं दूसरी तरफ सचिन और सचिन के पिता पर रबूपुरा में केस दर्ज कर लिया गया है और इस केस को जेवर कोतवाली में ट्रांसफर कर दिया गया है |

 

पाकिस्तानी पति ने मोदी जी से लगाई गुहार

गुलाम हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी से गुजारिश की है कि उसकी पत्नी सीमा हैदर को वापस उसके वतन  पाकिस्तान भेज दिया जाए उसने हिंदुस्तान सरकार का तारीफ की और कहा कि मीडिया के माध्यम से ही उसे पता चला कि उसकी पत्नी और बच्चे इंडिया में है उसने आरोप लगाया कि सचिन ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर हिंदुस्तान ले आया वहीं दूसरी तरफ सीमा का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान गई तो उसके पति और उसकी पूरी फैमिली उसे मार डालेगी वह किसी भी हालात में पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है वह इंडिया में ही रहना चाहती है

3. अवैध प्रवेश और गिरफ्तारी

सीमा हैदर और सचिन मीणा को बड़ी नोएडा में बालागढ़ में अपने विवाह के मामले में कानूनी सलाहकार की जानकारी देने के बाद आवागमन किया गया। कानूनी सलाहकार ने पुलिस को सूचित किया। रविवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर हैरानीभरी नजरों के बावजूद वे उत्तर प्रदेश के हरियाणा की तरफ जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस ने इन घटनाओं के बारे में नीतिवचन और व्यवस्था के बदलते सवालों के बारे में जांच की।

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version