Sovereign Gold Bond Scheme:सावरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका आया , सस्ते दर पर खरीदे सोना
- अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपका इंतजार हुआ खत्म आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बांड सीरीज 2 डेट लांच कर दी है | कोई भी निवेशक 11 सितंबर से गोल्डन सॉवरेन बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं
- आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो आप सोने को डिजिटल तरीके से या फिर कहें एक बांड के रूप में कम दर में खरीद सकते हैं और इसकी अवधि पूरी हो जाने पर इसे अच्छे रिटर्न पर आप बैंक को वापस कर सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं|
- हम सब जानते हैं कि गोल्ड में निवेश करना हमेशा फायदे का सौदा रहा है और यह सोने में कभी भी आज तक किसी भी निवेशक को सोने में कभी भी नुकसान नहीं हुआ है क्योंकि सोने के दाम में कभी भी ज्यादा गिरावट नहीं आती वह समय पर समय सोने का दाम हर साल 4000 से ₹5000 बढ़ता ही रहता है | अगर आप सोने को खरीदने में इंटरेस्टेड हैं लेकिन आप बाजार भाव में महंगे सोने को खरीदने में असमर्थ है तो आप छोटे बजट में गोल्डन सावरेन बॉन्ड के रूप में भी सोने में निवेश कर सकते हैं क्योंकि बाजार भाव की तुलना में सावरेन बॉन्ड सस्ता होता है और इसे ऑनलाइन खरीदने पर छूट भी दी जाती है |
Contents
Sovereign Gold Bond Scheme:सावरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश करने का मौका आया , सस्ते दर पर खरीदे सोना2.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज 23.सॉवरेन गोल्ड बांड कहां से खरीद सकते हैं.Icici bank : https://www.icicibank.com/personal-banking/investments/sovereign-gold-bondHDFC bank : https://www.hdfcbank.com/personal/invest/bonds-and-securities/sovereign-gold-bondsZerodha : https://coin.zerodha.com/etf-sgb
2.सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2023-24 सीरीज 2
- रिजर्व बैंक ने 14 जून 2023 को यह घोषणा की कि उनका सॉवरेन बॉन्ड सीरीज टू 11 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक रहेगा इस बीच आप स्वर्ण गोल्ड बॉन्ड को बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं |इस अवधि से पहले यानी 6 सितंबर से 8 सितंबर के बीच सोने के दाम ₹5930 हैं |
- अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को ऑनलाइन पेमेंट मेथड के द्वारा खरीदते हैं तो आपको 50 से ₹60 का डिस्काउंट भी दिया जाएगा |जिसके बाद गोल्ड बॉन्ड का मूल्य ₹5875 प्रति ग्रामहो जाएगा |
3.सॉवरेन गोल्ड बांड कहां से खरीद सकते हैं.
- आप सॉवरेन गोल्ड बांड किसी भी बैंकिंग प्रणाली के थ्रू के द्वारा खरीद सकते हैं जैसे कि आप अगर एसबीआई एचडीएफसी , एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो आप इनके ऑनलाइन सेवा के द्वारा भी आप सॉवरेन गोल्ड बांड खरीद सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए इनके ऑनलाइन वेबसाइट पर संपर्क करें |
- बहुत सारी ब्रोकर कंपनियां जैसे कि जीरोधा , आईसीआईसी बैंक, ग्रो ,अप स्टॉक ,कंपनियां भी सॉवरेन गोल्ड बांड की सुविधा प्रोवाइड करती हैं |आप यहां आप इनके प्लेटफार्म से भी सॉवरेन गोल्ड बांड बाय कर सकते हैं मैं इनके लिंक आपको डिस्क्रिप्शन में दे दे रहा हूं आप बड़ी आसानी से यहां पर जाकर अपना अकाउंट बनाकर सॉवरेन गोल्ड बांड खरीद सकते हैं |सॉवरेन गोल्ड बांड खरीदने की तारीख 11 सितंबर से 15 सितंबर तक है|
-
Icici bank : https://www.icicibank.com/personal-banking/investments/sovereign-gold-bond
-
HDFC bank : https://www.hdfcbank.com/personal/invest/bonds-and-securities/sovereign-gold-bonds
-
Zerodha : https://coin.zerodha.com/etf-sgb