Gadar2 vs OMG 2 :गदर 2 के तूफान के सामने नहीं टिक पाएगी OMG 2

indianeverest.com
8 Min Read
Gadar2 vs OMG 2 :गदर 2 के तूफान के सामने नहीं टिक पाएगी OMG 2

Gadar2 vs OMG 2 :गदर 2 के तूफान के सामने नहीं टिक पाएगी OMG2

हम आप सभी जानते हैं कि गदर : एक प्रेम कथा में सनी देओल यानी तारा सिंह ने क्या किरदार निभाया था उन्होंने अपनी पत्नी सकीना के लिए पाकिस्तान जाकर वहां पर गदर मचा दिया था और यह फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करके इतिहास बना दिया था या फिल्म बॉलीवुड जगत की एक ऐतिहासिक फिल्म मानी गई अब सनी देओल अपनी नई फिल्म गदर 2 यानी गदर एक प्रेम कथा के सीक्वल गदर2 11अगस्त  को लांच होने जा रही है |जब से इस मूवी का ट्रेलर आया हुआ है लोगों के दिल में जोश भरा हुआ है इस फिल्म को लेकर और जोश इस तरह है कि इस दिन लोग अपने सारे काम बंद करके मूवी देखने जाएंगे |

बड़ी बात यह है कि अक्षय कुमार स्टारर ओएमजी 2 मूवी भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है |जो ओएमजी यानी ओ माय गॉड

सीक्वल पार्ट है  | देखने की बात यह है कि क्या ओ माय गॉड दो गदर2 के सामने टिक पाएगी कि नहीं या अक्षय कुमार की हर एक मूवी पहले की तरह पिट जाएगी |हम सभी जान रहे हैं कि अक्षय कुमार की इस समय सारी मूवी आ लाइन टू लाइन फ्लॉप हुए जा रही हैं जिससे अक्षय कुमार के कैरियर पर एक बहुत बड़ा असर पहुंचा हुआ है |

अब देखना यह है कि इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के दिन तक या दोनों मूवी में कौन सबसे अच्छा परफॉर्मेंस करके दिखाता है मेरी  तो गदर2 कहीं ना कहीं ओ माय गॉड 2   से ज्यादा कलेक्शन कर सकती है क्योंकि गदर2 के चाहने वाले अपने देश भारत में ही नहीं  बल्कि पूरे विश्व में हैं |

http://indianeverest.com/

 

1.एडवांस बुकिंग में गदर2 ओएमजी 2 पर भारी 

सिनेमाघरों में गदर2 और ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है और गदर2 की एडवांस बुकिंग के सामने ओएमजी 2 की बुकिंग फीकी पड़ रही है जिससे यह सीधा साबित होता है कि गडर 2 ओएमजी टू पर भारी पड़ रही है |सूत्रों की माने तो लोग  अधिक से अधिक गदर2 की टिकट बुक करने पर जोर दे रहे हैं |

गदर2 की बुकिंग 1 तारीख से ही स्टार्ट हो चुकी है और हर दिन गदर2 की बुकिंग में एक नया उछाला रहा है जबकि ओएमजी 2 की बुकिंग में बहुत कम लोग ही दिलचस्पी दिखा रहे हैं | गदर2 की एडवांस बुकिंग  में लगभग एक से डेढ़ लाख टिकट बिक चुके हैं जो कि 4 करोड़ के आसपास की अर्निंग कर चुकी है |

2: ओएमजी 2 फीकी नजर आती हुई

दूसरी तरफ नजर डालें  ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग पर तो अभी तक 80 से 50 इलाज रुपए का एडवांस बुकिंग हुआ है जो कि गदर2 के आसपास भी नजर नहीं आ रहा |इंडियन बॉक्स ऑफिस पर एडवांस बुकिंग में कहीं ना कहीं कम टिकट बुक होना भी इस मूवी के ना चलने का कारण हो सकता है |मेरे नजरिए से देखा जाए तो मूवी के ट्रेलर को देर में रिलीज करना एक यह भी कारण हो सकता है जोकि ओएमजी 2 की टिकट बुकिंग में गिरावट का कारण हो सकता है |

दूसरी तरफ मूवी दूसरी तरफ इस मूवी सेंसर बोर्ड के द्वारा बहुत लेट में पास किया गया लेकिन इस मूवी को A सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया गया है देखना यह है कि 11 अगस्त को दो फिल्में दोनों की थीम अलग दोनों के फैंस अलग अब देखना यह है कि 11 अगस्त को कौन सी मूवी  फैंस के दिल पर राज करेगी या पिट जाएगी |

http://indianeverest.com/

3:सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर भी 10 अगस्त को रिलीज

‘थलाइवा’ यानी रजनीकांत की फिल्म “जेलर” भी आ रही है | जो कि 10 अगस्त को रिलीज हो रही है 90 के दशक के दो सुपरस्टार की मूवी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है लेकिन उससे पहले 10 अगस्त को महान सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी ” जेलर” 1 दिन पहले रिलीज हो रही है और  इनकी फिल्म  की टिकट गदर2 से भी ज्यादा बिक चुकी है |

गदर2  22 साल बाद और ओएमजी तो 11 साल बाद रिलीज हो रही है लेकिन इनसे पहले रजनीकांत की फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हो रही है |सुपरस्टार रजनीकांत 2 साल बाद नई फिल्म जेलर से शुरुआत कर रहे हैं सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म फैंस के लिए एक त्यौहार से कम नहीं है क्योंकि हम सभी रजनीकांत के फैंस उनकी सारी मूवी को एक त्यौहार की तरह मनाते हैं और बड़ी जनसंख्या में  सिनेमा में फिल्म देखने जाते हैं |

जेलर फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत सर का लुक एकदम भौकाली एक्शन कॉमेडी से भरा हुआ नजर आ रहा है  |जो कि इस मूवी को एक नया लेवल देगा और पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगा | 11 अगस्त से पहले ही 10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत की मूवी एक बड़े लेवल का कलेक्शन करते हुए नजर आएगी |

 

4: विश्व भर में रजनीकांत का भौकाल

इंडिया में ही नहीं यहां तक कि अमेरिका में भी रजनीकांत का डंका हमेशा बचता है या है उनकी पहले की सारी मूवी जैसे कि 2.0 , काला ,  कव्वाली ,लिंगा जैसी फिल्में तमिल फिल्में यूएस के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती आ रही है |  रिपोर्ट की माने तो यूएस के बॉक्स ऑफिस पर भी लगभग $70000 यानी अमेरिका में भी 55 लाख रुपए के आसपास के टिकट बेचे जा चुके हैं |

गदर 2 की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त से स्टार्ट हो गई थी लेकिन रजनीकांत सर की मूवी जेलर का एडवांस बुकिंग 5 अगस्त से स्टार्ट हुआ लेट स्टार्ट होने पर भी रजनीकांत की मूवी जेलर 250000  बिक चुके हैं और गदर2 के 180000 टिकट बेचे जा चुके हैं | रजनीकांत एडवांस बुकिंग में भी गदर2 से ज्यादा टिकट हुए बिकते हुए नजर आ रहे हैं | जो कि जेलर मूवी के लिए एक पॉजिटिव फैक्टर प्रतीत होता नजर आ रहा है |

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *