Mirzapur Season 3 : अब मचेगा बवाल , 5 जुलाई को रिलीज होने जा रही है ‘मिर्जापुर 3’

Shashikant Singh
मनोरंजन
6 Min Read
https://indianeverest.com/

Mirzapur Season 3 : अब मचेगा बवाल , 5 जुलाई को आ गई  ‘मिर्जापुर 3’ 

 

न्यू दिल्ली .  लोगों का इंतजार खतम होने जा रहा है 5 जुलाई यानि आज ‘मिर्जापुर 3’ अपना भौकाल लेकर या गया है | ‘हल्ला मचने वाला है गर्दा कटने वाला है’ इस सीजन मे वो सारे सवाल के जवाब मिलेंगे जो सीजन 2 मे हुए थे । क्या अखदानंद त्रिपाठी जींद है या मारे गए ? क्या गुड्डू भैया मिर्जापुर के नए किंग बन गए या नहीं  जैसे सवाल के जवाब इस सीजन मे मिलेंगे । 

 

1.इस सीजन मे 10 एपिसोड है 

 

पंकज त्रिपाठी और अली  फजल की खून खराबे से बनी मिर्जापुर के इस सीजन मे टोटल 10 एपिसोड है । जैसा की ट्रैलर और अली फैजल के अनुसार इस बार ज्यादा खून खराब होगा । कालीन भैया और गुड्डू पंडित सामने आने वाले है और एस बार कालीन भैया अपने बेटे मुन्ना का बदला लेंगे और पूरे पूर्वाञ्चल को जला के राख करने का मूड है । 

https://indianeverest.com/

 

2.अली फजल की बेहतर ऐक्टिंग स्किल 

गुड्डू भैया (अली फजल ) की दमदार ऐक्टिंग स्किल’ मिर्जापुर 3′ मे देखने को मिल रही है । मिर्जापुर सीजन 3 मे गोलू गुप्ता  (स्वेता त्रिपाठी )  और शरद शुक्ला  का कैरिक्टर ज्यादा समय तक डेकने को मिल रहा है । दूसरे सीजन मे शरद शुक्ला  को ज्यादा कुछ नहीं मिल लेकिन ‘मिर्जापुर 3’ मे बहुत लंबा ऐक्टिंग रोल शरद के कैरिक्टर को मिल है । 

3. पंकज त्रिपाठी ने किया नाराज । 

हम सब जानते है की कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी ) के रोल मे नजर आ रहे है लेकिन ‘मिर्जापुर 3′ मे उनका रोल जनता को जायद पसंद नहीं आया । मैं आपको स्पॉइलर नहीं दूंगा लेकिन’ मिर्जापुर 3′ मे पंकज त्रिपाठी ने नाराज किया क्योंकि एस सीजन मे वह अधिक  समय वो आपको बेड पर ही लेटे हुए मिलेंगे और मिर्जापुर मे क्या चल रहा है उसमे थोड़ा भी इंटेरेस्ट लेते नहीं दिखाई दे रहे है । जायद समय तक कालीन भैया , शरद शुक्ला को राजनीति कैसी करनी चाहिए उसका ज्ञान देते हुए मिलेंगे । 

4. इस सीजन मे दम नहीं है । 

‘मिर्जापुर 3’ के डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने मिर्जापुर के एलईएडी कैरिक्टर को ही हटा दिया , यानि की डायरेक्टर ने कालीन भैया के कैरिक्टर को कम स्क्रीन टाइम  दिया , जिससे इस सीजन मे कुछ जायद मनोरंजक नहीं लगा । 

अंतिम सीजन मे कालीन भैया का रोल थोड़ा बेहतर है वरना पूरा सीजन बोरिंग फ़ील होगा ।  

 

मिर्जापुर सीजन 1 और मिर्जापुर 2 के हर एपिसोड फैन्स को जोड़े रहती थी लेकिन इस सीजन मे आपको वो बात देकने को नहीं मिलेगा जो पिछले सीजन ने किया । 

https://indianeverest.com/

 

5.कमजोर कहानी 

 

मिर्जापुर वेब सीरीज अपने बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल और पंच डायलॉग के वजह से जानी जाती थी , लेकिन इस सीजन मे नया तो बेहतरीन ऐक्टिंग स्किल है , और न  ही बेहतरीन डायलॉग ।  ज्यादा समय तो गद्दी की दावेदारी पेस करने मे ही चला जाता है ,थोड़ा सीन गोलू गुप्ता के सिवान मे भरत त्यागी द्वारा अपहरण और महिला मुख्यमंत्री माधुरी  यादव के भयमुक्त प्रदेश  के डायलॉग मे ही बीत जाता है  । 

 

कालीन भैया को ज्यादा स्क्रीन टाइम नया देना इस सीजन को भारी पड़ गया है , कही न कही डायरेक्टर और लेखक ने पंकज त्रिपाठी के रोल को कम करके इस सीजन के साथ नाइंसाफी की गई है । 

6.अंतिम मे क्लाइमैक्स थोड़ा बेहतर है । 

 

पूरे 7 एपिसोड तक आपको बोरोंग फिल जैसा होगा लेकिन 7 वे एपिसोड के बाद एक बेहतर क्लाइमैक्स दिखाया गया है । तब जाकर लगता है की अब इस सीजन मे कुछ थ्रिलिंग सस्पेन्स आया है , इस सीजन के सस्पेन्स से ये बात साफ हो गया है की ‘मिर्जापुर 4’ भी आने वाला है । 

 

‘मिर्जापुर 3’ देखे या नहीं देखे । 

 

‘मिर्जापुर 3’ जनता के उम्मीद पर खरी नहीं उतरी है , लेकिन आप एक बार आसानी से देख पाएंगे लेकिन दोबारा देखने  का मन नहीं करेगा । ये सीजन वन टाइम वाच है । ट्रैलर के हिसाब से इस लग था की कालीन भैया और गुड्डू मे गद्दी को लेकर खूब घमासान होगा लेकिन वो देखने को नहीं मिल बल्कि कहानी को ही एक नया रूप दे दिया जो एक दम खराब है ।   

 

वेब सीरीज : मिर्जापुर 3 

कलाकार : अली फजल , पंकज त्रिपाठी ,राशिका  दुग्गल , विजय वर्मा , श्वेता त्रिपाठी , लिलीपुत फरुखी , शहजी चौदरी 

प्लेटफॉर्म : ऐमज़ान प्राइम 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *