Jawan Movie Review and Release Live Updates:आज रिलीज हो रही है शाहरुख खान की मूवी जवान तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

Shashikant Singh
8 Min Read
image credit to Google

Jawan Movie Review and Release Live Updates:आज रिलीज हो रही है शाहरुख खान की मूवी जवान तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की मूवी 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है इसके साथ ही यह शाहरुख खान की इस साल की दूसरी मूवी है |’जवान’ की बड़ी स्क्रीन पर रिलीज़ होने वाली है और यह हिंदी और तमिल वर्शन में दोनों तमिलनाडु और तमिलनाडु में भी रिलीज़ होगी।

रिलीज होने से पहले ही इस मूवी ने कई सारे बुकिंग के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं कहा जा रहा है   यह मूवी बड़े आसानी के साथ गदर2 का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी |यह फ़िल्म हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ भाषा में आ रही है। फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान के साथ स्पायरो राज़ाटोस, यैनिक, और दुनिया भर के छः विभिन्न क्रिया निर्देशकों की श्रेणी में है।

लेकिन शाहरुख खान की पठान को छोड़ दिया जाए तो शाहरुख खान की पिछले 3 साल की सारी मूवी आ रही है लेकिन यह साल शाहरुख खान के लिए लकी साबित हो रहा है एडवांस टिकट की बुकिंग में शाहरुख खान की इस मूवी ने तो इतिहास दर्ज करने की तरफ बढ़ रही है अभी तक मूवी एडवांस टिकट बुकिंग में 150 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है |

हम आपको बताते चलें एटली द्वारा निर्देशित इस मूवी में शाहरुख खान के साथ विजय सेठूपति , दीपिका पादुकोण ,नयनतारा और ,सान्या मल्होत्रा ने भी अभिनय किया है |

फिल्म के हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर बुधवार की सुबह तक साढ़े नौ लाख से अधिक टिकट बेचे गए हैं, जो किसी फिल्म की अग्रिम बुकिंग में टिकट बिक्री का एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी में रिलीज हुई फिल्मों में एडवांस बुकिंग में सबसे अधिक 6.50 लाख टिकटें फिल्म बाहुबली 2 की बिकी थीं। अब तक, फिल्म “जवान” के हिंदी संस्करण के अग्रिम बुकिंग में लगभग साढ़े आठ लाख टिकटें बिक चुकी हैं।

 

1.विदेशों में शाहरुख खान का दबदबा

सिर्फ भारत में ही नहीं जवान मूवी को लेकर दुबई ,अमेरिका, यूके ,गल्फ कंट्रीज में भी शाहरुख खान की मूवी का गजब का क्रेज है |और लोग इस मूवी को लेकर बहुत ही बेताब है आपको बताते चलें यह मूवी अभी रिलीज भी नहीं हुई है और बाहुबली2 kgf2 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है |अब देखना यह है कि यह मूवी अपने पहले दिन कितना बड़ा इतिहास रचती है |

हमारे फिल्मी  अनुभव से हमें यह लगता है कि जान शाहरुख खान की मूवी पहले दिन 70 से ₹75 करोड़  का कलेक्शन करेगी जो अब तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी भी मूवी ने नहीं किया है |

 

2.#BoycottJawan

बड़े बजट की सारी मूवी जब अपने रिलीज के चरम पर होती हैं तो उनका बायकॉट स्टार्ट हो जाता है इसी तरह शाहरुख खान की जवान मूवी कभी बाय कोर्ट ट्रेंड ट्विटर पर स्टार्ट हो चुका है | ट्विटर पर उनके मंदिर जाने को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और फिल्म को खारिज करने की मांग कर रहे हैं।

अब देखना होगा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के रिलीज से एक दिन पहले शुरू हुए इस विपरीत ट्रेंड का फिल्म की कमाई पर क्या असर होगा। याद रखें कि इस फिल्म की अग्रिम बुकिंग में लाखों टिकट बिक चुके हैं, जो फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है।

image credit to Google

 

3.ओपनिंग डे पर सबके रिकॉर्ड तोड़ेगी ‘जवान’ (Jawan)

फिल्मी पंडितों के अनुसार यह आंकड़ा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म बड़े-बड़े रिकार्डों को ध्वस्त कर देगी और 100 करोड़ के आसपास का कलेक्शन पहले दिन करेगी |टेंस की माने तो यह मूवी पठान के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर देगी शाहरुख खान की मूवी को रिलीज होने में बस कुछ घंटों का इंतजार है उसके बाद या मूवी उनके खुद पठान मूवी का रिकॉर्ड तोड़ देगी एनालिटिक्स की माने तो या मूवी शाहरुख खान के जीवन की सबसे बड़ी हिट साबित हो सकती है |

इस मूवी के सुपरहिट होने के लिए शाहरुख खान ने अपना एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है क्योंकि शाहरुख खान इस मूवी के प्रोड्यूसर भी हैं जिससे उनका भी इस मूवी में बहुत सारा पैसा लगा हुआ है | तो वह इस मूवी को किसी भी हद में किसी भी तरह हिट कराना चाहते हैं सोर्स की मानें तो  डायरेक्टर और शाहरुख ने इस मूवी को सुपरहिट करने के लिए कड़ी मेहनत की है और इसे एक बड़ी सक्सेसफुल में बनाना चाहते हैं वह चाहते हैं कि जवान मूवी उनकी पिछली फिल्म पठान से बेहतर हो और उनसे उससे ज्यादा अच्छा कमाई करके दिखाएं

image credit to youtube

4.किंग खान की पिछली फिल्मों के बजट

जवान ने ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में महज इंडिया में एडवांस बुकिंग में लगभग 26.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। फिल्म की बुकिंग यूएस में भी भारी है। यही कारण है कि पहले दिन ‘जवान’ 60 से 70 करोड़ रुपये कमाई कर सकता है।

शाहरुख खान की पहली मूवी पठान का बजट 250करोड़ के आसपास था और रिलीज के बाद उसने कई सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया पठान शाहरुख खान के अब तक के कैरियर की सबसे बड़ी अच्छी उम्मीद वाली मूवी है सक्सेसफुल मूवी है जिसने भारत में 500 करोड़ के आंकड़े को भी पार किया वही मूवी ने 1050 पूर्ण का कलेक्शन किया | शाहरुख खान की कुछ मूवी पर नजर डालें तो जीरो 200 करोड़ दिलवाले ने 135 करोड़ रावण ने 130 करोड़  रईस 120 करोड़ का कलेक्शन किया |

1 सितंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। ‘जवान’ को लेकर फैंस के क्रेज को देखकर लग रहा है कि शाहरुख खान की फिल्म ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफस के सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।

 

 

 

ताजा खबर और दुनिया भर की खबर जैसे राजनीति ,मनोरंजन, लाइफस्टाइल ,वेब स्टोरी , वेब सीरीज ,ज्योतिष और पर्सनल डेवलपमेंट , टेक्नोलॉजी बिजनेस से रिलेटेड न्यूज़ पाने के लिए हमारे चैनल पर विजिट करें | ज्यादा जानकारी के लिए हमारे न्यूज़ वेबसाइट http://indianeverest.com/ पर संपर्क करें |

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *