mission impossible 7 box office |मिशन इम्पॉसिबल 7 ने मचाया धमाल

indianeverest.com
5 Min Read

mission impossible 7 box office :

क्रूज की मूवी मिशन इंपॉसिबल भारत में अभी तक  96 करोड़ रुपए ही बिजनेस कर पाई है|बार्बी और ओपेनहाइमर जैसी मूवी आने के बाद मिशन इंपॉसिबल की रनिंग में थोड़ी गिरावट आई है |
जहां तक हम बात करें टॉम क्रूज की वह सबसे बड़े पेड़ एक्टर हैं और वह अपने रियल एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं|टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल सीरीज की सारी मूवी आ भारत में बहुत ही ज्यादा रोमांच और सस्पेंस के साथ देखी जाती हैं |टॉम क्रूज की सारी मूवी स्टंट और एक्शन से भरी होती हैं  |

1 .फर्स्ट डे कलेक्शन|

मिशन इंपॉसिबल ने 12 जुलाई को 12 को क्या टोटल कलेक्शन किया और सबसे ज्यादा कलेक्शन इस ने वीकेंड के शनिवार और रविवार को किया जिसमें शनिवार को इसने 16 करोड़ और रविवार को 17 करोड़ का एक record-breaking कलेक्शन था |

10 दिन के  वीकेंड कलेक्शन में मिशन इंपॉसिबल ने 80 करोड़ का बिजनेस किया ऐसा लग रहा था कि यह मूवी  अगले वीक तक 100  करोड़ का कलेक्शन कर लेगी लेकिन या नहीं हो पाया अभी भी मूवी का टोटल कलेक्शन 96 करोड़ है अभी भी मूवी 100 करोड़ का टारगेट अचीव नहीं कर पाई है |

2.क्या है मिशन इंपॉसिबल की कहानी|

मिशन: इम्पॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट वन  की शुरुआत में हमें भी पनडुब्बी दिखाई जाती है |जो बहुत सारे टेक्नोलॉजी से लैस होती है और साथ ही साथ एक नई पनडुब्बी होती है जो उस पनडुब्बी पर हमला कर देती है लेकिन कप्तान की कार्रवाई से और टारपीडो लांच किया जाता है |लेकिन नई पनडुब्बी वहां पर अपनी जगह से गायब हो जाती है और कप्तान द्वारा लांच किया गया टारपीडो खुद कप्तान की पनडुब्बी पर वापस आने लग जाता है और पनडुब्बी से टकरा जाता है| पनडुब्बी के लोग मारे जाते है|

थन हंट और उनकी आईएमएफ की टीम को खतरनाक मिशन पर भेजा जाता है |इस खतरनाक यंत्र को एक चाबी के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है इस चाबी के पीछे गैब्रियल नामक का एक दुश्मन भी लगा हुआ है पूरी कहानी चाबी के  इधर-उधर घूमती रहती है |इसका दूसरा भाग भी 2024 में जल्द ही रिलीज होगा |

3. मिशन इंपॉसिबल की कमाई कम होने का रीजन क्या है |

मूवी थिएटर के हिसाब से अभी तक मिशन इंपॉसिबल की 15 परसेंट एडमिन गिर चुकी है|मिशन इंपॉसिबल की रनिंग कम होने का मेन कारण ओप्पेन्हेइमेर और बार्बी के दिल्ली से है इन दोनों मूवी के रिलीज होने से मिशन इंपॉसिबल की अर्निंग गिरी है जिस कारण से अभी तक मिशन इंपॉसिबल की अग्नि 100 करोड़ को छू नहीं पाई है |लेकिन जल्द ही यह 100 करोड़ को टच कर जाएगी और भारत में अच्छी अर्निंग कर पाएगी |

दर्शकों के वाचिंग एक्सपीरियंस से देखा जाए तो बार्बी मूवी को ज्यादा थिएटर में लोग देख रहे हैं और इस मूवी का आनंद ले रहे हैं | वही ओप्पेन्हेइमेर जैसी मूवी को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस मूवी में सेक्स के दौरान भागवत गीता पढ़ते हुए दिखाया जा रहा है जोकि भारतीय समाज के लिए एक गंभीर विषय है जिस वजह से इस मूवी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है | ओपनिंग के समय इस मूवी का ऑडियंस एक्सपीरियंस 60% था जो वीकेंड में घटकर 20 पर्सेंट के आसपास रह गया है अब तक इस मूवी ने टोटल अट्ठारह सौ करोड़ का कलेक्शन कर लिया है

 

यूएस के मार्केट के हिसाब से देखा जाए तो इस मूवी ने 118 million-dollar का बिजनेस किया है जबकि इस मूवी का टोटल कलेक्शन पूरे वर्ल्ड वाइड देखा जाए तो 370 मिलन डॉलर के पास पहुंच चुका है |यानी लगभग 3100 सौ करोड़ रुपए का बिजनेस  मिशन इंपॉसिबल कर चुका है|

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *