Sahara india money refund |जानिए कैसे मिलेगा सहारा में आम लोगों का डूबा हुआ पैसा ?

Shashikant Singh
8 Min Read
जानिए कैसे मिलेगा सहारा में आम लोगों का डूबा हुआ पैसा ?Sahara india money refund

जानिए कैसे मिलेगा सहारा में आम लोगों का डूबा हुआ पैसा ?Sahara india money refund

Sahara india money refund सहारा इंडिया में 10 करोड़ निवेशकों को अपने निवेश की गई राशि के लिए राहत मिली है |भारत की आम जनता ने सहारा में अपना पैसा ज्यादा ब्याज और ज्यादा मुनाफा पाने के लिए लगाया था |कुछ लोगों ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए या कहें ज्यादा ब्याज पाने के लिए या फिर अपनी बेटी की शादी के लिए या फिर नया घर या नया बिजनेस करने के लिए सहारा में पैसा निवेश किया था लेकिन उन्हीं लोगों को सहारा का ब्याज तो क्या मूलधन तक नसीब नहीं हुआ | जिस वजह से भारत के बहुत सारे मध्यम परिवार के लोगों का पैसा सहारा के फंड में फंसा रह गया अब भारत सरकार उन सभी लोगों के फंसे हुए पैसे को वापस दिलाने का मुहिम शुरुआत कर चुकी है 18 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह जी ने घोषणा की कि वह जो लोग अपना पैसा सहारा में खो चुके हैं उन लोगों को उनका पैसा वापस सरकार द्वारा दिया जाएगा |

 

बहुत सारे निवेशकों ने तो यह तक आशा छोड़ दी थी कि उनका सहारा में निवेश किया पैसा वापस भी आएगा कि नहीं| लेकिन सरकार के योगदान से अब लग रहा है कि यह पैसा वापस आ सकता है |सरकार ने एक  CRCS-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) की शुरूआत की है जिसमें जिन निवेशकों ने अपना पैसा लगाया था उनका लगाया हुआ पैसा उनको वापस मिल जाएगा |यह हर उस आम आदमी के लिए एक सहारा जैसा होगा जो सहारा कंपनी ना कर पाई वह अब जिम्मेदारी सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने एक साथ उठाया है

जानिए कैसे मिलेगा सहारा में आम लोगों का डूबा हुआ पैसा ?Sahara india money refund

1.सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज(sahara india money refund )

सहारा इंडिया में जिन निवेशकों ने अपना पैसा लगाया था उन निवेशकों को अपनी मूलधन राशि को प्राप्त करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी जिसकी मदद से वह सहारा रिफंड पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं और कुछ ही महीनों बाद अपने निवेश की राशि को प्राप्त कर सकते हैं |

सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स की लिस्ट नीचे दी गई हुई है कृपया इस जानकारी को ध्यान से पढ़ें और कहीं लिखकर रख लें जिससे आपको अपने फॉर्म को भरने में आसानी होगी |

Check details :Sahara india Portal

1.सहारा इंडिया पासबुक

2.आधार कार्ड

3.निवेशकों का फोटो

4.रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर

5.मूल निवास प्रमाण पत्र

6.आय प्रमाण पत्र

7.सहारा द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र

2.सहारा पोर्टल पर कैसे अप्लाई करें(sahara india money refund)

1 .सबसे पहले निवेशक इस लिंक https://mocrefund.crcs.gov.in/ पर जाएं|

2.पोर्टल पर आपको एक जमाकर्त्ता पंजीकरण दिखाई देगा|

3.अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालना होगा|

इसके बाद ओटीपी आपके नंबर पर आएगा आपको वह ओटीपी दर्ज करना होगा|

5.इसके बाद आधार के लास्ट 4 अंक डालकर ओटीपी दर्ज करें|

6.आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा मैं सहमत हूं और क्लिक करें इस पर आपको क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है आपको आगे अपना बैंक अकाउंट और डेट ऑफ बर्थ दिखाई देगा |

7.इसके बाद आपको आगे डिपाजिट सर्टिफिकेट और क्लेम रिक्वेस्ट का फॉर्म फिल करना होगा और अपने सारे डिटेल्स भी फील करने होंगे

8.इसके बाद आपको सारी डिटेल फील हो जाने के बाद आपको एक क्लेम सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा और उस पर एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाकर सिग्नेचर करना होगा | इसके बाद क्लेम लेटर को अपलोड करना होगा और आपके फोन पर एक सक्सेसफुल क्लेम का मैसेज आ जाएगा

अब आप ने सफलतापूर्वक सहारा रिफंड पोर्टल  पर अपना क्लेम अमाउंट दर्ज करा दिया है |आपको आपकी धनराशि 45 दिन के अंदर आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

 

3.कब तक मिलेगा रिफंड(sahara india refund)

सरकार के अनुसार जिन निवेशकों का निवेश की गई धनराशि की समय सीमा पूरी हो चुकी हो या निवेश की गई धनराशि की मैच्योरिटी पूरी हो गई हो पहले उन निवेशकों को पैसा वापस किया जाएगा इसमें निवेशक को  क्लेम करने के 45 दिन बाद पैसा उनको वापस किया जाएगा |पहले 30 दिन में सहारा समूह की समितियों द्वारा निवेशक द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा उसके बाद निवेशक को अगले 15 दिन के भीतर एक s.m.s. के जरिए सूचित कर दिया जाएगा इसके बाद निवेशक की धनराशि उसके खाते में बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

4.10000रुपए ही फिलहाल वापस(sahara fd refund)

सरकार ने सहारा रिफंड पोर्टल तो लॉन्च कर दिया है लेकिन इतने सारे निवेशकों के पैसे निवेश  के कारण सभी लोगों की पूरी धनराशि वापस करने में सरकार अभी असमर्थ है इसलिए सभी लोगों को एक लिमिटेड अमाउंट ही उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा सरकार ने यह फैसला लिया है  |

कि अभी सभी लोगों को उनके खाते में ₹10000 तक ही ट्रांसफर किए जाएंगे यानी अगर आपके खाते में यानी अगर आपने सहारा में ₹100000 निवेश किया है तब भी आपको ₹10000 ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर किए जाएंगे फिलहाल सरकार द्वारा यह बताया जा रहा है कि यह अभी ट्रायल फेस में है धीरे-धीरे यह पूरी तरीके से लागू हो जाएगा और सभी निवेशकों के पैसे उनके खाते में वापस कर दिए जाएंगे |

Check details :Sahara india Portal

 

5 .आधार कार्ड है जरूरी(sahara refund)

सहारा रिफंड पोर्टल के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपका बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए और आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से भी लिंक होना चाहिए अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं होगा तो अगर आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है या फिर मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो फिर आपको अमाउंट क्लीन करने में प्रॉब्लम होगी तो बेहतर होगा कि आप अपना बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आधार से लिंक करा लें | जिससे 45 दिनों के अंदर आपके सहारा के पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएंगे |

 

ताजा खबर और दुनिया भर की खबर जैसे राजनीति ,मनोरंजन, लाइफस्टाइल ,वेब स्टोरी , वेब सीरीज ,ज्योतिष और पर्सनल डेवलपमेंट , टेक्नोलॉजी बिजनेस से रिलेटेड न्यूज़ पाने के लिए हमारे चैनल पर विजिट करें | ज्यादा जानकारी के लिए हमारे न्यूज़ वेबसाइट http://indianeverest.com/ पर संपर्क करें |

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *